SAINI CASTE   

The Origin and History of the Saini Caste , the word "Saini" can be traced back to the name of a valiant warrior Maharaja Shoor Saini. He was a courageous and fearless warrior, known for his heroic deeds . Maharaja Shoor Saini was the son of Emperor Shoor sen and played a significant role in governing the ancient city of Mathura. 

saini

Saini king: Samrat Shoorsen 

सैनी उत्तर भारत की एक क्षत्रिय शूरसैनी जाति है , इस जाति के लोगों को शूरसैनी , पुरु शूरसैनी , भागीरथी सैनी और गोले सैनी के नाम से जाना जाता है । सैनी जाति के लोग अपने आप को श्री कृष्ण एवं पुरूवास के वंशज मानते हैं । सैनी जाति का संबंध प्राचीन शूरसैनी कबीले से है , इस जाति के लोगों को भेड़िया भी कहा जाता था क्योंकि इस जाति के लोग समूह में रहते थे और इस जाति के लोग समूह में ही अपने शत्रु पर हमला करते थे । शूरसैनी जाति के लोगों का मूल रूप से कार्य युद्ध लड़ना था यानी कि यह लोग क्षत्रिय होते थे , शूरसैनी योद्धा युद्ध में इतने कुशल थे कि इन्हें कई जाति के राजाओं ने अपना सेनापति तक रखा था और आज के भारत में भी शूरसैनी भारतीय सेना के बड़े अधिकारी हैं । भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर ,पंजाब,हरियाणा, उत्तराखंड , हिमाचल और दिल्ली मैं सैनी जाति के लोग मूल रूप से पाए जाते हैं ।  

सैनी जाति के लोग परंपरागत रूप से भूमि के मालिक (ज़मींदार) और किसान होते थे। आज सैनी समुदाय  के लोग सरकारी नौकरी, शिक्षा, सेना, वकालत, प्रशासनिक सेवा, व्यवसाय, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, अनुसंधान, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवा, राजनीति आदि में अपने सेवाऐ  दे रहे है। 


सैनी शब्द की उत्पत्ति “महाराजा शूर सैनी” के नाम से हुई है, वह एक पराक्रमी शूर वीर योद्धा थे और महाराजा शूर सैनी " सम्राट शूरसेन " के पुत्र थे । कभी वर्तमान के मथुरा नगर पर सम्राट शूरसेन का शासन हुआ करता था , मथुरा प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था और शूर शब्द का शाब्दिक अर्थ वीर बहादुर या योद्धा होता है । 


महाराजा शूर सैनी का जन्म महाभारत काल में हुआ था, वह एक शूरवीर क्षत्रिय थें , प्राचीन ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार मथुरा " शूरसेन महाजनपद " की राजधानी थी और सम्राट शूरसैन वासुदेव के पिता और भगवान कृष्ण के दादा थे । इस पौराणिक मान्यता के अनुसार यही वह वंश है , जिसमें श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और महाराजा शूर सैनी के वंशज ही सैनी कहलाए । 


 सम्राट शूरसेन हिंदू पौराणिक कथाओं में वर्णित मथुरा का एक शूरसैनी शासक थे । उनका विवाह मारिशा नाम की एक नागा (या नागिन) महिला से हुआ था।  भीम के लिए वासुकी के वरदान का कारण थी । उन्हें वह राजा कहा जाता है जिनके नाम पर शूरसैनी साम्राज्य के सैनी संप्रदाय का नाम रखा गया था।


सम्राट शूरसेन के 15 बच्चे थे, शूरसेन समुद्रविजय (स्वयं नेमिनाथ के पिता ), वासुदेव (स्वयं वासुदेव - कृष्ण के पिता ) , महाराजा शूर सैनी ( शूरसैनीवंश के जनक ) और कुंती ( कर्ण और पांडवों की मां ) के पिता थे । उनका महाभारत और पुराणों दोनों में बड़े पैमाने पर उल्लेख किया गया है ।   

Saini caste

ShoorSaini 

1 . सैनी कितने प्रकार के होते हैं ?   

उत्तर भारत में सैनी जाति के लोग सैनी नाम से ही जाने जाते हैं , यह अपने आप को गर्व से सैनी ही कहते हैं और उत्तर भारत के शूरसैनी अपने आप को असली सैनी मानते हैं । शूरसैनी जाति के लोग अपने आप को कभी भी अन्य जातियों से नहीं जोड़ते हैं , यह अपने आप को केवल सैनी ही कहते हैं ।


वहीं माली जाति और माली जाति की उपजातियां " सैनी जाति " के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं और असली सैनी इन्हें नकली सैनी मानते हैं । जब से माली जाति की कई उपजातियां सैनी जाति के नाम का इस्तेमाल करने लगी हैं तब से सैनी कई प्रकार के हो गए हैं :- 

1 > जम्मू , पंजाब, हरियाणा ,उत्तराखंड , हिमाचल और दिल्ली :- सैनी जाति के लोगों को पुरु शूरसैनी और शूरसैनी के नाम से जाना जाता है । 


शूरसैनीयों का इतिहास :- भारत के कई बड़े इतिहासकार मानते हैं कि शूरसैनी प्राचीन जाती है , इस जाति का इतिहास 500 साल से भी अधिक पुराना है और भारत के कई इतिहासकारों का मानना है कि जैसे प्राचीन काल में जाट , गुर्जर और अहीर जाति के कबीले होते थे वैसे ही काबिले शूरसैनी जाति के भी थे । पाकिस्तान के पंजाब में आज भी 200 साल पुराना सैनी स्कूल और कॉलेज हैं , जो यह साबित करता है कि शूरसैनी जाति की मौजूदगी प्राचीन कल से ही है और शूरसैनी जाति के योद्धा जाट , सिख और ठाकुर राजाओं की सेना के सेनापति होते थे जो यह साबित करते हैं कि शूरसैनी जाति का संबंध क्षत्रिय योद्धा जाति से हैं । शूरसैनी जाति के नाम से ही सैनी जाति के सरनेम की उत्पत्ति हुई है । इनके जाति प्रमाण पत्र में इन्हें सैनी ही कहा जाता है और पहले शूरसैनी जाति " सवर्ण जातियों " में शामिल थी यानी की समान वर्ण (General caste ) मैं शामिल थी । बाद में अन्य जातियां भी सैनी जाति के नाम का इस्तेमाल करने लगी जिसके कारण इस जाति की छवि खराब हुई है और इस जाति में जो जातियां शामिल हुई थी वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी , जिस कारण भारत सरकार ने सैनी जाति को पिछड़ी जाति ( OBC ) में शामिल कर लिया है । 


शूरसैनी जाति की बड़ी आबादी पंजाब और हरियाणा में पाई जाती है , इस जाति के लोग सेना में बड़े अधिकारी होते हैं और बड़े जमींदार भी होते हैं । शूरसैनी ही असली सैनी है जो प्राचीन काल से अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं ‌।

2 >  उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश :- सैनी जाति के लोगों को भागीरथी माली और गोले के नाम से जाना जाता है । यह लोग पहले " फूल माली " के नाम से भी जाने जाते थे ।


भागीरथी माली का इतिहास : - भारत के बड़े इतिहासकार मानते हैं कि भागीरथी माली और गोले प्राचीन जाति हैं । इन दोनों जातियों के लोग मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं , भागीरथी और गोले जाति के लोगों को सगरवंशी भी कहा जाता था और इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि इन दोनों जातियों का संबंध राजा सागर और राजा भगीरथ से है ‌। जो कि सगरवंशी है, मां गंगा को धरती पर लाने वाले राजा भगीरथ के वंशजों को भागीरथी माली कहा जाता है । यह दोनों जातियां ठाकुर क्षत्रिय जाति की दो उपजातियां हैं ।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागीरथी माली 1985 से पहले अपने आप को माली कहते थे , इनके गांव और कस्बों को " मालीवाडा " के नाम से भी जाना जाता था । उत्तर प्रदेश सरकार ने भागीरथी और गोले जाति के लोगों को अलग-अलग श्रेणी में रखती थी , पर जब यह लोग अपने आप को माली कहने लगे तो इन्हें माली जाति की श्रेणी में ही रखा गया था, बाद में यह लोग अपने आप को सैनी जाति से जोड़ने लगे और आज यह लोग अपने आप को सैनी जाति का हिस्सा मानते हैं । 

वर्तमान में भागीरथी और गोले अपने आप को सूर्यवंशी बोलते हैं और यह मौर्य , कुशवाहा ,शाक्य और माली जाति से अपना संबंध बताते हैं । भागीरथी और गोले अपने आप को मौर्यवंशी भी मानने लगे हैं, भागीरथी और गोले अपने आप को बुद्ध धर्म से जोड़कर देखते हैं । 


भागीरथी और गोले मूल रूप से छोटे किसान हुआ करते थे , जो फल फ्रूट और सब्जी की खेती किया करते थे और आज भी यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं ।


भागीरथी और गोले वक्त वक्त पर अपना सरनेम बदलते रहे हैं । पहले माली , फिर सैनी और अब मौर्य कुशवाहा शाक्य आदि... इन्हें भारत सरकार ने बैकवर्ड समाज ( OBC ) की श्रेणी में रखा है । 

3 > राजस्थान और महाराष्ट्र :- माली सैनी ( नकली सैनी ) , राजस्थान के माली जाति ने 1937 में एक षड्यंत्र के तहत सैनी जाति का नाम अपनाया था और आपको बता दें कि राजस्थान में जितनी आबादी माली जाति की थी उतनी ही आबादी ही सैनी जाति की भी थी । माली जाति के लोग ब्रिटिश सरकार से चाहते थे कि उन्हें " सैनिक क्षत्रीय " का दर्जा मिले और जब उन्हें इस की इजाजत मिली तो उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत सैनिक को बदलकर सैनी कर दिया और इसका प्रचार पूरे राजस्थान में किया जिसके वजह से राजस्थान के माली जाति के लोग अपने आप को सैनी कहने लगे । केवल राजस्थान में ही सैनी और माली जाति को एक जाति माना जाता है ।


राजस्थान में दो प्रकार के माली हैं एक शूद्र माली और दूसरे ठाकुर क्षत्रिय माली :-


A . शूद्र माली :- शूद्र माली अपने आप को गर्व से सैनी बोलते हैं ताकि समाज में उनका मजाक ना बनाया जाए और उन्हें नीचा ना दिखाया जाए । यह SC " शेड्यूल कास्ट " में आते हैं और इनके जाति प्रमाण पत्र में इन्हें सैनी नहीं बल्कि माली ही लिखा जाता है ।

शुद्र माली जाति में कुल 12 उपजातियां हैं :- फूले माली, हल्दी माली, काछी माली, जीरे माली, मेवाड़ा माली, कजोरिया माली, वन माली, रामी माली, ढीमर माली , भादरिया माली , हरिजन/वाल्मीकि माली और भुजबल माली आदि ।


B . सैनिक क्षत्रिय माली :- क्षत्रिय माली भी अपने आप को सैनी बोलते हैं क्योंकि ' क्षत्रिय ठाकुर ' इन्हें अपनी जात का हिस्सा नहीं मानते , इसलिए यह आज-कल अपने आप को सैनी ही बोलते हैं । 

       

         ठाकुर क्षत्रिय मालीयो के सभी गोत्र " क्षत्रिय ठाकुरों " के गोत्रों से मिलते हैं , उदाहरण के तौर पर गहलोत ,पवार, भाटी, चौहान , राठौर, सोलंकी और तंवर आदि । पर राजस्थान के ठाकुर क्षत्रिय इन्हें अपना नहीं मानते इसलिए यह सैनी जाति के सरनेम का इस्तेमाल करते हैं और यह वही माली है जिन्होंने 1937 में जोधपुर की कोर्ट में कैसे लड़ा और बाद में अपने आप को " सैनिक क्षत्रीय " कहने लगे बाद में इन्होंने " सैनिक " को बदलकर " सैनी " कर दिया और अपने आप को सैनी कहना शुरू कर दिया । आज के राजस्थान में यह सैनी OBC " बैकवर्ड समाज " की श्रेणी में आते हैं । 

सम्राट शूरसेन ( सैनी महाराजा ).

सम्राट शूरसेन ( सैनी समाज के स्थापक )। 

2 . शूरसेन महाजनपद क्या है ?

saini caste

Bharat 16 mahajanapadas , c. 500 BCE

शूरसेन महाजनपद प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी मथुरा थी | यह कुरु महाजनपद के दक्षिण में स्थित था। बौद्ध ग्रंथों के अनुसार अवंतिपुत्र यहाँ का राजा था। पुराणों में मथुरा के राजवंश को शूरसैनीवंश कहा गया है। अपने ज्ञान, बुद्धि और "वैभव" के कारण यह नगर अत्यन्त प्रसिद्ध था।


बौद्ध ग्रंथों में साफ उल्लेख किया गया है कि शूरसेन महाजनपद के अपनी मुद्राएं हुआ करती थी , अपनी भाषा हुआ करती थी और अपनी खुद की सेना हुआ करती थी । सम्राट शूरसेन की सेना का नाम " शूरसेना " था , बौद्ध ग्रंथों के अनुसार इस सेना ने महाभारत के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी और इसी सेना को भगवान श्री कृष्ण जी की सेना भी कहा गया था , जो कि उन्हें उनके दादा " सम्राट शूरसेन " से विरासत में मिली थी । 

Shoorsaini coin: Saini coin

 Shoorsaini coin: Saini coin

महाराजा शूर सैनी जी के राज काल में सैनी समाज की अपनी मुद्राएं हुआ करती थी ( Saurasena coin , 400-300 BCE ) .  

3 . शूरसेन महाजनपद की स्थिति क्या है ? 

Saini place: Saini Kingdom

ShoorSena mahajanpad , Saini Kingdom 

शूरसेन देश प्राचीन काल में उत्तरप्रदेश और राजस्थान में जनपद था। राजस्थान उत्तरप्रदेश भारत वर्ष के पश्चिम भाग में अवस्थित है जो प्राचीन काल से विख्यात रहा है। तब इस प्रदेश में कई इकाईयाँ सम्मिलित थी जो अलग-अलग नाम से सम्बोधित की जाती थी। उदाहरण के लिए जयपुर राज्य का उत्तरी भाग मध्यदेश का हिस्सा था तो दक्षिणी भाग सपालदक्ष कहलाता था। अलवर राज्य का उत्तरी भाग कुरुदेश का हिस्सा था तो भरतपुर, धौलपुर, करौली राज्य शूरसेन देश में सम्मिलित थे।


इस प्रदेश का नाम संभवत: मधुरापुरी (मथुरा) के शासक, लवणासुर के वधोपरान्त, शत्रुघ्न ने अपने पुत्र सम्राट शूरसेन के नाम पर रखा था। सम्राट शूरसेन ने पुरानी मथुरा के स्थान पर नई नगरी बसाई थी जिसका वर्णन वाल्मीकि रामायण के उत्तरकांड में है। महाभारत में शूरसेन-जनपद पर सहदेव की विजय का उल्लेख है। कालिदास ने रघुवंश में शूरसेनाधिपति सुषेण का वर्णन किया है। इसकी राजधानी मथुरा का उल्लेख कालिदास ने इसके आगे रघुवंश में किया है। श्रीमद् भागवत में सम्राट शूरसेन का उल्लेख है जिसका राज्य शूरसेन-प्रदेश में कहा गया है। विष्णु पुराण में शूरसेन के निवासियों को ही संभवत: शूर कहा गया है और इनका आभीरों के साथ उल्लेख है । 

4 . वाल्मीकि रामायण मैं शूरसैनी जाति के सम्राट शूरसेन के बारे में क्या कहा गया है ? 

- सम्राट शूरसेन ने पुरानी मथुरा के स्थान पर नई नगरी बसाई थी जिसका वर्णन वाल्मीकि रामायण के उत्तरकांड में है। 

- शूरसेन-जनपदीयों का नाम भी वाल्मीकि रामायण में आया है- 'तत्र म्लेच्छान्पुलिंदांश्च सूरसेनांस्तथैव च, प्रस्थलान् भरतांश्चैय कुरूंश्च यह मद्रकै:'। 

वाल्मीकि रामायण में मथुरा को शूरसेना कहा गया है:-'भविष्यति पुरी रम्या शूरसेना न संशय: ,महाभारत में शूरसेन-जनपद पर सहदेव की विजय का उल्लेख है- 'स शूरसेनान् कार्त्स्न्येन पूर्वमेवाजयत् प्रभु:, मत्स्यराजंच कौरव्यो वशेचक्रे बलाद् बली'। 

-कालिदास ने रघुवंश में शूरसेनाधिपति सुषेण का वर्णन किया है- 'सा शूरसेनाधिपतिं सुषेणमुद्दिश्य लोकान्तरगीतकीर्तिम्, आचारशुद्धोभयवंशदीपं शुद्धान्तरक्ष्या जगदे कुमारी'। 

-इसकी राजधानी मथुरा का उल्लेख कालिदास ने इसके आगे रघुवंश में किया है। 

-श्रीमद् भागवत में सम्राट शूरसेन का उल्लेख है जिसका राज्य शूरसेन-प्रदेश में कहा गया है। 

-मथुरा उसकी राजधानी थी- 'शूरसेना पुरीम्, माथुरान्छूरसेनांश्च विषयान् बुभुजे पुरा, राजधानी तत: साभूत सर्वयादभूभुजाम्, मथुरा भगवान् यत्र नित्यं संनिहितों हरि:'। 

-विष्णु पुराण में शूरसेन के निवासियों को ही संभवत: शूर कहा गया है और इनका आभीरों के साथ उल्लेख है- 'तथापरान्ता: सौराष्ट्रा: शूराभीरास्तथार्बुदा:'। 

 5 . शूरसैनी जाति की अपनी भाषा हुआ करती थी ?

शौरसेनी नामक प्राकृत मध्यकाल में उत्तरी भारत की एक प्रमुख भाषा थी। यह नाटकों में प्रयुक्त होती थी (वस्तुतः संस्कृत नाटकों में, विशिष्ट प्रसंगों में)। बाद में इससे हिंदी-भाषा-समूह व पंजाबी विकसित हुए। दिगंबर जैन परंपरा के सभी जैनाचार्यों ने अपने महाकाव्य शौरसेनी में ही लिखे जो उनके आदृत महाकाव्य हैं। 

शौरसेनी उस प्राकृत भाषा का नाम है जो प्राचीन काल में मध्यप्रदेश में प्रचलित थी और जिसका केंद्र शूरसेन अर्थात् मथुरा और उसके आसपास का प्रदेश था। सामान्यत: उन समस्त लोकभाषाओं का नाम प्राकृत था जो मध्यकाल (ई. पू. ६०० से ई. सन् १००० तक) में समस्त उत्तर भारत में प्रचलित हुईं। मूलत: प्रदेशभेद से ही वर्णोच्चारण, व्याकरण तथा शैली की दृष्टि से प्राकृत के अनेक भेद थे, जिनमें से प्रधान थे - पूर्व देश की मागधी एवं अर्ध मागधी प्राकृत, पश्चिमोत्तर प्रदेश की पैशाची प्राकृत तथा मध्यप्रदेश की शौरसेनी प्राकृत। मौर्य सम्राट् अशोक से लेकर अलभ्य प्राचीनतम लेखों तथा साहित्य में इन्हीं प्राकृतों और विशेषत: शौरसेनी का ही प्रयोग पाया जाता है। भरत नाट्यशास्त्र में विधान है कि नाटक में शौरसेनी प्राकृत भाषा का प्रयोग किया जाए अथवा प्रयोक्ताओं के इच्छानुसार अन्य देशभाषाओं का भी (शौरसेनं समाश्रत्य भाषा कार्या तु नाटके, अथवा छंदत: कार्या देशभाषाप्रयोक्तृभि - नाट्यशास्त्र १८,३४)। प्राचीनतम नाटक अश्वघोषकृत हैं (प्रथम शताब्दी ई.) उनके जो खंडावशेष उपलब्ध हुए हैं उनमें मुख्यत: शौरसेनी तथा कुछ अंशों में मागधी और अर्धमागधी का प्रयोग पाया जाता है। 

भास के नाटकों में भी मुख्यत: शौरसेनी का ही प्रयोग पाया जाता है। पश्चात्कालीन नाटकों की प्रवृत्ति गद्य में शौरसेनी और पद्य में महाराष्ट्री की ओर पाई जाती है। आधुनिक विद्वानों का मत है कि शौरसेनी प्राकृत से ही कालांतर में भाषाविकास के क्रमानुसार उन विशेषताओं की उत्पत्ति हुई जो महाराष्ट्री प्राकृत के लक्षण माने जाते हैं। वररुचि, हेमचंद्र आदि वैयाकरणों ने अपने-अपने प्राकृत व्याकरणों में पहले विस्तार से प्राकृत सामान्य के लक्षण बतलाए हैं और तत्पश्चात् शौरसेनी आदि प्रकृतों के विशेष लक्षण निर्दिष्ट किए हैं। इनमें शौरसेनी प्राकृत के मुख्य लक्षण दो स्वरों के बीच में आनेवाले त् के स्थान पर द् तथा थ् के स्थान पर ध्। जैसे अतीत > अदीद, कथं > कधं ; इसी प्रकार ही क्रियापदों में भवति > भोदि, होदि ; भूत्वा > भोदूण, होदूण। भाषाविज्ञान के अनुसार ईसा की दूसरी शती के लगभग शब्दों के मध्य में आनेवाले त् तथा द् एव क् ग् आदि वर्णों का भी लोप होने लगा और यही महाराष्ट्री प्राकृत की विशेषता मानी गई। प्राकृत का उपलभ्य साहित्य रचना की दृष्टि से इस काल से परवर्ती ही है। अतएव उसमें शौरसेनी का उक्त शुद्ध रूप न मिलकर महाराष्ट्री मिश्रित रूप प्राप्त होता है और इसी कारण पिशल आदि विद्वानों ने उसे उक्त प्रवृत्तियों की बहुलतानुसार जैन शौरसेनी या जैन महाराष्ट्री नाम दिया है। 

जैन शौरसेनी साहित्य दिंगबर जैन परंपरा का पाया जाता है। प्रमुख रचनाएँ ये हैं - सबसे प्राचीन पुष्पदंत एव भूतवलिकृत षट्खंडागम तथा गुणधरकृत कषाय प्राभृत नामक सूत्रग्रंथ हैं (समय लगभग द्वितीय शती ई.)। वीरसेन तथा जिनसेनकृत इनकी विशाल टीकाएँ भी शौरसेनी प्राकृत में लिखी गई है (९वीं शती ई.)। ये सब रचनाएँ गद्यात्मक हैं। पद्य में सबसे प्राचीन रचनाएँ कुंदकुंदाचार्यकृत हैं (अनुमानत: तीसरी शती ई.)। उनके बारह तेरह ग्रंथ प्रकाश में आ चुके हैं, जिनके नाम हैं - समयसार, प्रवचनसार, पंचास्तिकाय, नियमसार, रयणसार, बारस अणुवेक्खा तथा दर्शन, बोध पाहुडादि अष्ट पाहुड। इन ग्रंथों में मुख्यतया जैन दर्शन, अध्यात्म एवं आचार का प्रतिपादन किया गया है। मुनि आचार संबंधी मुख्य रचनाएँ हैं- शिवार्य कृत भगवती आराधना और वट्टकेर कृत मूलाचार। अनुप्रेक्षा अर्थात् अनित्य, अशरण आदि बारह भावनाएँ भावशुद्धि के लिए जैन मुनियों के विशेष चिंतन और अभ्यास के विषय हैं। इन भावनाओं का संक्षेप में प्रतिपादन तो कुंदकुंदाचार्य ने अपनी 'बारस अणुवेक्खा' नामक रचना में किया है, उन्हीं का विस्तार से भले प्रकार वर्णन कार्त्तिकेयानुप्रेक्षा में पाया जाता है, जिसके कर्ता का नाम स्वामी कार्त्तिकेय है। (लगभग चौथी पाँचवीं शती ई.)। 

(१) यति वृषभाचार्यकृत तिलोयपण्णत्ति (९वीं शती ई. से पूर्व) में जैन मान्यतानुसार त्रैलाक्य का विस्तार से वर्णन किया गया है, तथा पद्मनंदीकृत जंबूदीवपण्णत्ति में जंबूद्वीप का। 

(२) स्याद्वाद और नय जैन न्यायशास्त्र का प्राण है। इसका प्रतिपादन शौरसेनी प्राकृत में देवसेनकृत लघु और बृहत् नयचक्र नामक रचनाओं में पाया जाता है (१०वीं शती ई.)। 

जैन कर्म सिद्धांत का प्रतिपादन करनेवाला शौरसेनी प्राकृत ग्रन्थ है- नेमिचंद्रसिद्धांत चक्रवर्ती कृत गोम्मटसार, जिसकी रचना गंगनरेश मारसिंह के राज्यकाल में उनके उन्हीं महामंत्री चामुंडराय की प्रेरणा से हुई थी, जिन्होंने मैसूर प्रदेश के श्रवणबेलगोला नगर में उस सुप्रसिद्ध विशाल बाहुबलि की मूर्ति का उद्घाटन कराया था (११वीं शती ई.)। उपर्युक्त समस्त रचनाएँ प्राकृत-गाथा-निबद्ध हैं। 

जैन साहित्य के अतिरक्त शौरसेनी प्राकृत का प्रयोग राजशेखरकृत कर्पूरमंजरी, रद्रदासकृत चंद्रलेखा, घनश्यामकृत आनंदसुंदरी नामक सट्टकों में भी पाया जाता है। यद्यपि कर्पूरमंजरी के प्रथम विद्वान् संपादक डा. स्टेनकोनो ने दर्जनों प्राचीन प्रतियों के प्रमाण के विरुद्ध अपनी एक धारणा के बल पर गद्य में शौरसेनी और पद्य में महाराष्ट्री प्राकृत की प्रवृत्तियाँ लाने का प्रयास किया, तथापि डा. मनमोहन घोष ने इस प्रवृत्ति को अनुचित बतलाकर समस्त सट्टक में ही शौरसेनी की प्रवृत्ति प्रमाणित की है। शेष सट्टकों में भी गद्य और पद्य में प्राय: एक सी ही प्राकृत भाषा दृष्टिगोचर होती है, जो बहुलता से शौरसेनी के लक्षणों को लिए हुए है। 

6 . सैनी जाति को क्षत्रिय जाति क्यों कहा जाता है और सामान्य जाति ( General Category ) में क्यों गिना जाता है ?

सैनी भारत की एक क्षत्रिय जाति है इसलिए इस जाति को हमेशा अगड़ी (सामान्य) जाति में ही शामिल करके रखा गया था, पर वक्त वक्त पर माली संगठनों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत इस जाति को अलग-अलग राज्यों में बैकवर्ड समाज की श्रेणी में शामिल करवाया गया है, चलिए जानते हैं कब और किस राज्य में सैनी जाति को अगड़ी जाति से बैकवर्ड समाज में शामिल किया गया ।


GENERAL CATEGORY TO BACKWARD CASTE CATEGORY :-


1 . DELHI-1995


2 . HARYANA-1996


3 . UTTRAKHAND - 2011


4 . HIMACHAL PRADESH - 2014


5 . PUNJAB & JAMMU - 2016 

राजस्थान की माली जाति ने 1937 में सैनी जाति का नाम अपनाया था , इनमें कई शूद्र माली भी थे और यह माली पहले शेड्यूल कास्ट ( SC ) मैं थे । राजस्थान की माली जाति ने जब सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना चालू किया तो इससे उत्तर भारत की सैनी जाति की छवि बहुत ज्यादा खराब हुई । 


सैनी जाति के लोग उत्तर भारत में आर्थिक रूप से बहुत मजबूत थे इसलिए यह सामान्य जाति ( GENERAL CATEGORY ) में आते थे और माली जाति के जिन लोगों ने सैनी जाति का नाम अपनाया था यह लोग शिक्षा के क्षेत्र में और आर्थिक रूप से भी कमजोर थे । राजस्थान के जिन मालियों ने सैनी जाति का नाम अपनाया था, यह लोग अपने आप को माली सैनी ( MALI SAINI ) बोलते हैं और इन्होंने भारत सरकार से मांग की थी कि सैनी जाति को बैकवर्ड समाज में शामिल किया जाए । आज भी राजस्थान के " माली सैनी " आरक्षण की मांग वक्त वक्त पर उठते रहते हैं । जबकि उत्तर भारत की असली सैनी आरक्षण का विरोध करते हैं और इनका मानना है कि यह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं और शिक्षा के मामले में भी यह काफी आगे हैं इसलिए आरक्षण की भीख की मांग नहीं करते हैं । 

7 . सैनी जाति के लोग किस-किस धर्म में पाए जाते हैं ? 

saini

सनातन धर्म :- 

हालांकि सैनी जाति की एक बड़ी संख्या सनातन धर्म को मानती है , उनकी धार्मिक प्रथाओं को वैदिक और सिक्ख परंपराओं के विस्तृत परिधि में वर्णित किया जा सकता है। 

सैनी जाति की 99% आबादी हिंदू है और वह हिंदू रीति-रिवाजों को मानते है और हिंदू त्योहार को बड़े धूमधाम से बनाते है , सैनी जाति का संबंध शूरसैनी राजा श्री कृष्ण से होने के कारण इस जाति के लोग धर्म मैं बहुत आस्था रखते हैं , सैनी जाति के लोग हिंदू रीति रिवाज और परंपराओं को पौराणिक काल से मानते आए हैं । 

सैनी सनातन धर्म की वह जाती है , जिसने कभी इस्लाम को नहीं अपनाया और सैनी जाति के लोग इस बात पर गर्व करते हैं । 

धार्मिक कार्यक्रमों में सैनी जाति के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं , यह आप कुरुक्षेत्र और हरिद्वार में देख सकते हो जहां सैनी जाति की बड़ी आबादी पाई जाती है । 

saini

सिख धर्म :- 

पंद्रहवीं सदी में सिख धर्म के उदय के साथ कई सैनियों ने सिख धर्म को अपना लिया। इसलिए, आज पंजाब में सिक्ख सैनियों की एक बड़ी आबादी है। हिन्दू सैनी और सिख सैनियों के बीच की सीमा रेखा काफी धुंधली है क्योंकि वे आसानी से आपस में अंतर-विवाह करते हैं। एक बड़े परिवार के भीतर हिंदुओं और सिखों, दोनों को पाया जा सकता है।


1901 के पश्चात सिख पहचान की ओर जनसांख्यिकीय बदलाव


- 1881 की जनगणना में केवल 10% सैनियों को सिखों के रूप में निर्वाचित किया गया था, लेकिन 1931 की जनगणना में सिख सैनियों की संख्या 57% से अधिक पहुंच गई। यह गौर किया जाना चाहिए कि ऐसा ही जनसांख्यिकीय बदलाव पंजाब के अन्य ग्रामीण समुदायों में पाया गया है जैसे कि जाट, महंत, कम्बोह आदि। सिक्ख धर्म की ओर 1901-पश्चात के जनसांख्यिकीय बदलाव के लिए जिन कारणों को आम तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है उनकी व्याख्या निम्नलिखित है ।


- ब्रिटिश द्वारा सेना में भर्ती के लिए सिखों को हिंदुओं और मुसलमानों की तुलना में अधिक पसंद किया जाता था। ये सभी ग्रामीण समुदाय जीवन यापन के लिए कृषि के अलावा सेना की नौकरियों पर निर्भर करते थे। नतीजतन, इन समुदायों से पंजाबी हिंदुओं की बड़ी संख्या खुद को सिख के रूप में बदलने लगी ताकि सेना की भर्ती में अधिमान्य उपचार प्राप्त हो। क्योंकि सिख और पंजाबी हिन्दुओं के रिवाज, विश्वास और ऐतिहासिक दृष्टिकोण ज्यादातर समान थे या निकट रूप से संबंधित थे, इस परिवर्तन ने किसी भी सामाजिक चुनौती को उत्पन्न नहीं किया ।


- सिख धर्म के अन्दर 20वीं शताब्दी के आरम्भ में सुधार आंदोलनों ने विवाह प्रथाओं को सरलीकृत किया जिससे फसल खराब हो जाने के अलावा ग्रामीण ऋणग्रस्तता का एक प्रमुख कारक समाप्त होने लगा। इस कारण से खेती की पृष्ठभूमि वाले कई ग्रामीण हिन्दू भी इस व्यापक समस्या की एक प्रतिक्रिया स्वरूप सिक्ख धर्म की ओर आकर्षित होने लगे। 1900 का पंजाब भूमि विभाजन अधिनियम को भी औपनिवेशिक सरकार द्वारा इसी उद्देश्य से बनाया गया था ताकि उधारदाताओं द्वारा जो आम तौर पर बनिया और खत्री पृष्ठभूमि होते थे इन ग्रामीण समुदायों की ज़मीन के समायोजन को रोका जा सके, क्योंकि यह समुदाय भारतीय सेना की रीढ़ की हड्डी थी । 

 8 . सैनी जाति के विवाह नियम क्या है ? 

Saini marriage
सैनी जाति के विवाह रीति रिवाज 

जैसा कि आप जानते हैं कि सैनी जाति के लोग हिंदू और सिख धर्म में आस्था रखते हैं और दोनों धर्मों में पाए जाते हैं इसलिए सैनी जाति के लोग हिंदू और सिख रीति-रिवाजों से शादी विवाह करते हैं । 

विवाह के नियम , ऐसी स्थिति में विवाह नहीं हो सकता अगर लड़के की ओर से चार में से एक भी गोत्र लड़की के पक्ष के चार गोत्र से मिलता हो। दोनों पक्षों से ये चार गोत्र होते हैं । 

पैतृक दादा , पैतृक दादी , नाना और नानी ।


 

 दोनों पक्षों में उपरोक्त किसी भी गोत्र के एक ना होने पर भी अगर दोनों ही परिवारों का गांव एक हो, इस स्थिति में भी लड़के और लड़की को एक दूसरे को पारस्परिक रूप से भाई-बहन समझा जाता है और विवाह नही होता है ।

सैनी जाति में विवाह का अपना बहुत बड़ा महत्व है : -


सैनी जाति में " दहेज प्रथा " को नहीं माना जाता है , अगर लड़के का परिवार दहेज की मांग करता है तो सैनी समाज के लोग उस लड़के को अपनी बेटी नहीं देते हैं , सैनी समाज के लोगों का मानना है की जो व्यक्ति दहेज की भीख मांग कर अपना जीवन गुजारना चाहता है वह जीवन में कुछ नहीं कर सकता और उसकी लालच वक्त-वक्त पर बढ़ती रहेगी , इसलिए सैनी समाज के लोग अपनी बेटी की शादी ऐसे परिवार में नहीं करवाते हैं जो दहेज की मांग करते हैं ।


  

सैनी जाति के लोग तलाक ( डायवोर्स ) जैसी परंपराओं को भी नहीं मानते हैं , सैनी जाति के लोग इसे अपनी जाति की संस्कृति से जोड़कर नहीं देखते , इनका मानना है कि यह विदेशी संस्कृति है जिसे नहीं अपनाना चाहिए । सैनी जाति में तलाक लेने वाले व्यक्ति को गलत व्यक्ति माना जाता है और सैनी जाति में ऐसे व्यक्तियों की शादी दोबारा होनी काफी मुश्किल होती है ।  

उत्तर भारत के शूरसैनी ( सैनी ) असली सैनी होते हैं और यह लोग जम्मू , पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली में पाए जाते हैं । असली सैनी अपने समाज की बेटी को नकली सैनियों में नहीं देते हैं ।


 उदाहरण के तौर पर नकली सैनी :-  माली , भागीरथी माली , गोले माली, फूल माली , सैनिक क्षत्रीय माली , महाराष्ट्र के माली, उत्तर प्रदेश के माली , मौर्य माली , कुशवाहा माली , शाक्य माली आदि... सैनी जाति के लोग इन सभी माली उपजातियां को निचले स्तर की जातियां मानते हैं ।


सैनी और माली जाति में विवाह नहीं होता है , पर कुछ लोग स्वार्थ के लिए इन जातियों में अंतर विवाह कर रहे हैं । सैनी जाति का एक बड़ा वर्ग इसे गलत मानता है और उनका मानना है कि सैनी जाति को अपनी संस्कृति और अपने वंश को दूषित नहीं करना चाहिए । 

 9 . सैनी जाति के राजा महाराजा और भगवान कौन है ? 

Saini king: Maharaja Sagar

Saini king: Maharaja Sagar

राजा सागर 

गोले जाति के लोग राजा सागर को मूल पूर्वज मानते हैं , राजा सागर के वंशजों को सागर या गोले कहा जाता है , गोले सैनी जाति में एक खाप है और यह पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने आप को माली बोलते थे । बाद में यह लोग अपने आप को सैनी बोलने लगे , इनका मूल रूप से कार्य सब्जी उगाना और बेचना है । गोले सैनी उत्तर भारत में पाए जाते हैं और गोले उत्तर भारत की एक ठाकुर क्षत्रिय जाती थी जो बाद में चलकर अपने आप को सैनी बोलने लगे । 

Saini king: Raja Bhagirath

Saini king: Raja Bhagirath

राजा भगीरथ 

सैनी जाति का एक बड़ी आबादी भागीरथी के नाम से जानी जाती है , भागीरथी सैनी जाति में एक खाप है और इन्हें पहले भागीरथी माली और सगरवंशी के नाम से भी जाना जाता था । इन्हें फूल माली भी कहा जाता है, इन्हें भगवान महादेव जी का भक्त माना जाता है और यह मूल रूप से माली होते हैं पर बदलते वक्त के साथ इन्होंने सैनी जाति के नाम को अपना लिया और आज यह अपने आप को सैनी बोलते हैं ।


सनातन धर्म में मान्यता है कि जब भी भगवान शिव जी की पूजा होती है तो सबसे पहले " फूल माली " द्वारा महादेव जी पर फूल अर्पण करवाए जाते हैं , ऐसा भारत के सभी बड़े शिव मंदिरों में होता है और राजा भगीरथ के वंशज भागीरथी माली इस परंपरा को आज भी भारत में निभा रहे हैं । 

Saini king: samrat sursen

Saini king: samrat sursen

सम्राट शूरसेन 

सम्राट शूरसैन वासुदेव के पिता और भगवान कृष्ण के दादा थे और वह शूरसैनी जाति के थे । 

Saini King: lord Krishna

Saini King: lord Krishna

भगवान श्री कृष्ण

सैनी जाति के लोग श्री कृष्ण को भी अपने पूर्वज के रूप में देखते हैं और उनका कहना है कि भगवान श्री कृष्ण जी के दादाजी का नाम "सम्राट शूरसेन" था और वह शूरसैनी जाति के थे । 

Saini King: Maharaja Shoor Saini

Saini King: Maharaja Shoor Saini

महाराजा शूर सैनी

सैनी शब्द की उत्पत्ति “महाराजा शूर सैनी” के नाम से हुई है, वह एक पराक्रमी शूर वीर योद्धा थे और महाराजा शूर सैनी " सम्राट शूरसेन " के पुत्र थे । आपको बता दें कि सैनी जाति में  "शूरसैनी" नाम की खाप भी है । उत्तर भारत में शूरसैनी जम्मू, पंजाब ,उत्तराखंड , हिमाचल , हरियाणा और दिल्ली में पाए जाते हैं । शूरसैनी ही मूल रूप से सैनी है , सैनी शब्द शूरसैनी से निकला है और भारत के बड़े इतिहासकार मानते हैं की शूरसैनी प्राचीन जाती है । शूरसैनी जाति का इतिहास 500 साल से भी ज्यादा पुराना है, उत्तर भारत की शूरसैनी जाति के लोग अपने आप को असली सैनी मानते हैं और यह लोग अपने आप को महाराजा शूर सैनी जी का वंशज बताते हैं ।  

Saini King: Maharaja Porus Saini

Saini King: Maharaja Porus Saini

महाराजा पोरस सैनी 

सैनी जाति के लोग महाराजा पोरस सैनी को अपनी ही जाति के राजा के रूप में देखते हैं क्योंकि इतिहासकार कहते हैं कि महाराजा पोरस एक "शूरसैनी " राजा थे , इसलिए वो उन्हें अपनी जाति का बताते हैं , महाभारत युद्ध के बाद सैनी जाति के योद्धा आज के अफगानिस्तान के क्षेत्र में जा बसे थे , और वहां उनके कई राजा भी थे जिनमें से एक महाराजा पोरस सैनी थे । 

 10 . सैनी जाति के अन्य जातियों के साथ क्या विवाद है ? 

Saini samaj , Uttar Pradesh

Saini samaj , Uttar Pradesh

सैनी समाज के सभी लोग जानते हैं कि उनके पूर्वज सैनी जाति का नाम का इस्तेमाल नहीं किया करते थे वह अपने नाम के पीछे सैनी नहीं लगाते थे , अधिकतर सैनी समाज के लोग अपने नाम के पीछे " सिंह " लगाया करते थे , क्योंकि सिंह क्षत्रियों की पहचान हुआ करती थी और शूरसैनी एक क्षत्रिय जाति है । 


राजा महाराजाओं के काल में सैनी जाति के लोग सभी जात बिरादरीओं के साथ मिलकर रहा करते थे, जिसके कारण सब उन्हें अपना ही मना करते थे पर बदलते वक्त के साथ सैनी जाति के लोगों ने अपने नाम के पीछे " सैनी " लगाने चालू कर दिया है , आज कई जातियां सैनी समाज को अपने ही समाज का हिस्सा बताती हैं जैसे कि माली , राजपूत ,जाट और यादव आदि । 


शूरसैनी जाति का इतिहास ठाकुर क्षत्रिय समाज और सिख जाट समाज से जुड़ा रहा है , इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इन दोनों समाज के राजाओं की सेना के सेनापति सैनी जाति के होते थे और प्राचीन काल में हर जाति का अपना कबीला होता था । शूरसैनी जाति के राजा और लोग ठाकुर क्षत्रिय जाति और सिख जाट जाति के राजा महाराजा और कबीलों के साथ मिलजुल कर रहते थे इसलिए इन दोनों जाति से शूरसैनी जाति का इतिहास मिलता है ।


आज उत्तर भारत की कई जातियां सैनी जाति को अपनी जाति का हिस्सा बताती है इसका सबसे बड़ा कारण है कि प्राचीन काल में शूरसैनी जाति के लोग कई जातियों के साथ मिलकर रहते थे इसलिए इन जातियों के लोग आज सैनी जाति को अपनी जाति का ही हिस्सा मानते हैं ।

saini

11 . सैनी जाति के नेताओं की राजनीति और उनसे होने वाले फायदे और नुकसान क्या है ? 

आपको बता दें कि भारत की राजनीति में कई जात के नेता कई जातियों को एक साथ जोड़ कर एक समूह बनाते हैं और यह आज से नहीं बहुत पहले से चलता आया है । 


पहले राजस्थान मैं सैनी माली नाम का एक राजनीतिक समूह बनाया गया ताकि राजनीतिक तौर पर दोनों समाजों को मजबूत किया जाए , जबकि सैनी और माली हिंदू धर्म की दो अलग-अलग जातियां हैं, अच्छी बात यह है कि इससे दोनों समाज राजस्थान में मजबूत भी हुए और सैनी जाति ने तरक्की भी करी है, राजस्थान में इन दोनों जातियों ने मिलकर अपने समूह का मुख्यमंत्री ( श्री अशोक गहलोत माली ) कई बार बनाया है , पर इसका नुकसान सैनी जाति के उन लोगों को हुआ जो राजस्थान से बाहर रहते हैं और दूसरी जातियां उन्हें "माली" कहकर बुलाने लगी और इससे माली समाज को सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ कि पंजाब , उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रहने वाले सैनी जाति के लोग राजस्थान के माली समाज से नफरत करने लगे । आज भी पंजाब और हरियाणा के किसी कस्बे में " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " जी की मूर्ति लगाई जाती है तो सैनी जाति के कई युवा इसका विरोध करते हैं । वह अपने आप को " शूरसैनी " मानते हैं और महाराजा शूर सैनी जी की मूर्ति लगाने की ही बात करते हैं । 


जब राजस्थान की माली जाति ने हरियाणा और पंजाब में एक मुहिम चलाई जिसके तहत वह माली महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति हर सैनी कस्बे में लगवाना चाहते थे , पर यह मालीकरण की राजनीति उनकी कामयाब नहीं हो पाई , जब माली महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति हरियाणा के कई कस्बों में लगाई गई तो उन कस्बों के जाट और ब्राह्मण समाज के लोगों ने सैनी जाति के लोगों से कहा कि तुम माली जाति के महापुरुषों माली महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगा रहे हो तो , तुम सैनी कैसे हुए ?  


आज भी सैनी जाति को कई समूह में शामिल करने की पूरी कोशिश की जाती है पर इसके कुछ फायदे होंगे तो कुछ नुकसान भी होंगे , जोकि सैनी जाति के लोगों को उठाने पड़ेंगे । 


आज भी यह राजनीति उत्तर प्रदेश में " सूर्यवंशी क्षत्रीय जाति " के नाम से चलाई जा रही है , उत्तर प्रदेश के भागीरथी माली और गोले अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस राजनीतिक समूह को बढ़ावा दे रहे हैं । जिसमें सैनी , मौर्य , कुशवाहा और शाक्य जाति शामिल है , इस समूह का फायदा अभी तक यह देखा गया है कि इस समूह ने एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में अपना उप मुख्यमंत्री बना लिया है उनका नाम है केशव प्रसाद मौर्य , माली जाति के तरह ही मौर्य जाति के लोग भी सैनी जाति के लोगों को मौर्यवंशी कहने लगे हैं जबकि इन दोनों जातियों का इतिहास बिल्कुल अलग है, राजनीतिक तौर पर यह समूह इन जातियों को मजबूत कर रहा है पर आने वाले वक्त में यह देखना है कि यह समूह इन जातियों को कितना नुकसान या फायदा करेगा । 


उत्तर प्रदेश के सैनी नेताओं और सैनी संगठन के द्वारा चलाई जा रही ( सूर्यवंशी क्षत्रिय जाति ) समूह की राजनीति अभी तक सैनी समाज को बड़ा नुकसान दे रही है , सैनी जाति के लोगों का कहना है कि इस समूह के लोग अपने आप को मौर्यवंशी और बुद्ध धर्म से जुड़ा हुआ मानते हैं और उनका कहना है कि इस समूह के लोग मौर्य , सैनी ,कुशवाहा शाक्य को एक जाति के रूप में देखते हैं जिसका फायदा धर्म परिवर्तन करवाने वाले उठा रहे हैं , उत्तर प्रदेश सैनी समाज के लोगों का कहना है कि उनके समाज के गरीब लोगों को मूर्ख बनाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है , इस समूह का उदाहरण देकर उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने के लिए कहा जा रहा है । 


ऐसी ही राजनीति हरियाणा में देख सकते हैं हरियाणा के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी एक ऐसा समूह बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें सैनी , दलित और अन्य पिछड़ी जातियां शामिल हो , पर अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है क्योंकि सैनी जाति के लोग जानते हैं कि अगर उन्होंने ऐसे समूह में अपने आप को शामिल किया तो आने वाले वक्त में दलित और शूद्र जातियां अपने आपको सैनी कहने लगेंगे , आगे देखना यह है कि उनकी राजनीति और उनके उद्देश पूरा होगा या नहीं और यह समूह की राजनीति कितना फायदेमंद होगी सैनी समाज के लिए और कितना नुकसान देगी समाज को । 


ऐसे समूह हर समाज के नेता बनाते हैं , और हर समाज को इसका फायदा और नुकसान भुगतना पड़ता है , ऐसी राजनीति नेता अपनी जात बिरादरी के वोट बैंक बढ़ाने के लिए करते हैं  और भारत की राजनीति में जिसका वोट बैंक जितना बड़ा होता है उसकी बात उतनी ही सुनी जाती है और उसको उतनी ही तवज्जो दी जाती है पर इस राजनीति से सैनी जाति की छवि दिन पर दिन खराब होती जा रही है क्योंकि कहीं छोटी जातियां सैनी जाति से अपने आप को जोड़ने लगी है । सैनी जाति के नेताओं का स्वार्थ सैनी जाति की छवि कितना खराब कर देगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । 

 12.  सैनी और माली जाति में क्या अंतर है ? 

सैनी और माली जाति हिंदू धर्म की दो अलग-अलग जातियां हैं , सैनी जाति हिंदू क्षत्रिय जाति है और माली जाति फूल कृषि से जुड़ी हुई जाती है , सैनी और माली जाति में बहुत अंतर है :- 

सैनी जाति का संबंध प्राचीन शूरसैनी जाति से है , शूरसैनी एक क्षत्रिय जाति है और आपको बता दें कि इस जाति में कई राजा महाराजाओं ने जन्म लिया है । 


वही माली जाति का संबंध शुद्र वर्ण से है , माली जाति के लोग प्राचीन काल में राजा के सेवक होते थे और माली जाति के लोग प्राचीन काल से ही फूल कृषि से जुड़े रहे हैं इन्हें " फूल माली " भी कहा जाता है ।


सैनी जाति और माली जाति के गोत्र भी अलग-अलग होते हैं और इनमें शादी विवाह भी नहीं होता है ।  

Saini caste :

saini ,shoorsaini

सैनी जाति : सैनी उत्तर भारत की एक हिंदू क्षत्रिय जाति है , इस जाति के लोगों को शूरसैनी और भागीरथी सैनी के नाम से जाना जाता है । सैनी जाति के लोग अपने आप को राजा भगीरथ , भगवान श्री राम के साथ श्री कृष्ण एवं पुरूवास के वंशज मानते हैं।  भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर ,पंजाब,हरियाणा, उत्तराखंड , हिमाचल और दिल्ली मैं सैनी जाति के लोग मूल रूप से पाए जाते हैं ।  

Mali caste :

Mali Mahatma Jyotiba fule

Mali Mahatma Jyotiba fule

माली जाति : माली हिंदुओं के बीच पाए जाने वाला एक व्यावसायिक जाति है, जो परंपरागत रूप से माली और बागबान के रूप में काम करते हैं और यह बगीचे में काम करने वाले लोग होते हैं । उन्होंने अपने काम के कारण खुद को फूल माली भी कहा है। माली पूर्वी भारत, गुजरात ,राजस्थान , नेपाल के तेराई क्षेत्र और महाराष्ट्र में पाए जाते हैं। इरावती करवे, एक मानवशास्त्री, ने दिखाया कि मराठा जाति कुनबी से उत्पन्न हुई है जो सिर्फ खुद को "मराठा" कहने लगे। वह कहते हैं कि मराठा, कुनबी और माली महाराष्ट्र की तीन मुख्य खेती करने वाली समुदायें हैं - फर्क इतना है कि मराठा और कुनबी "सूखी खेती" करते थे जबकि माली पूरे साल फूल , हल्दी और सब्जी की खेती करते थे । वह माली महात्मा ज्योतिबा फुले की विचारधारा पर चलते हैं | 

माली जाति में कुल 12 उपजातियां हैं-फूल माली, हल्दी माली, काछी माली, जीरे माली, मेवाड़ा माली, कजोरिया माली, वन माली, रामी माली, ढीमर माली और भादरिया माली आदि । 

 13 . राजस्थान की माली जाति ने कब धोखे और षड्यंत्र से अपनाया था सैनी जाति का नाम ? 

Mali community adopted Saini surname

Mali community adopted Saini surname

 राजस्थान की " माली ठाकुर जाति " का एक बड़ा समूह 1930 से 1937 तक एक बहुत बड़ा संघर्ष कर रहा था , वह चाहते थे कि उन्हें " माली राजपूत क्षत्रिय " का दर्जा मिले और जिसके लिए वह केस लड़ रहे थे । आपको बता दें कि वह 1937 में इस केस को जीत भी गए थे ।  

जब जोधपुर की माली जाति इस केस को जीत गई तो वह अपने आप को माली राजपूत , सैनिक क्षत्रीय और सैनी माली कहने लगे । सैनी जाति के लोगों का कहना है की माली जाति के लोगों ने धोखाधड़ी से सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया , उन्हें ब्रिटिश सरकार ने " सैनिक क्षत्रीय " नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी पर उन्होंने " सैनिक " को बदलकर " सैनी " कर दिया और इसका प्रचार पूरे राजस्थान में किया , जिसके वजह से पूरे राजस्थान के माली जाति के लोग सैनी जाति के नाम का इस्तेमाल करने लगे ।  

राजस्थान राज्य के माली समुदाय ने 1930 - 1937 के दशक के दौरान सैनी जाति का नाम अपनाया था जब भारत ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अधीन था । राजस्थान में जितनी माली जाति की आबादी थी उतनी ही सैनी जाति की आबादी भी थी , माली जाति के लोगों ने सैनी जाति के लोगों को मूर्ख बनाया और सैनी जाति को इनका गलत इतिहास बताया ताकि वह अपने आपको माली समझे ।  

 माली जाति ने सैनी जाति का नाम तो अपना लिया पर गौरवशाली इतिहास नहीं अपना पाया , आज भी महाराष्ट्र और राजस्थान के माली जाति के लोग केवल " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " को ही मानते हैं । सैनी जाति के लोग माली जाति के लोगों से इस बात से नाराज रहते हैं कि वह शूरसैनी राजाओं को नहीं मानते , महाराष्ट्र और राजस्थान में एक भी महाराजा शूर सैनी की मूर्ति नहीं है , सैनी जाति के लोगों का कहना है कि माली जाति के लोग चाहते हैं कि पूरे भारत के सैनी माली बन जाएं पर वह सैनी जाति का इतिहास नहीं अपनाना चाहते ।  

 जब अंग्रेजों ने माली जाति के लोगों को " सैनिक क्षत्रीय " के नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी तो माली जाति के लोगों ने सैनी सरनेम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया , जिसका प्रभाव आज के सैनी जाति पर साफ दिखता है और इससे सैनी जाति के गौरवशाली इतिहास पर दाग लग गया | सैनी जाति के लोग कहते हैं कि सैनी बिरादरी एक क्षत्रिय जाती है जिसमें कई राजाओं ने जन्म लिया और माली एक शूद्र जाति जोकी परंपरागत रूप से माली और फूल बेचने का काम करती थी । राजस्थान , मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में इन्हें फूल बेचते देखा जा सकता है और इन्हें फूल माली भी कहा जाता है ।  

 सैनी जाति के लोग महाराजा शूर सैनी के वंशज हैं जो कि हरियाणा , पंजाब , उत्तराखंड , हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शूरसैनीवंश के कहे जाते हैं  , जबकि माली परंपरागत रूप से माली का ही काम करते थे । सैनी जाति के लोग यह तर्क देते हैं कि जब उनके राजा महाराजा थे और वह "शूरसैनी" के नाम से जाने जाते थे , तो वह माली समाज से कैसे हो सकते हैं माली तो बगीचे में काम करने वाला व्यक्ति होता है ।  

" The Mali community of Rajasthan state adopted the surname Saini during the 1937's when India was under British colonial rule. " 

 14 . पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मैं क्यों हटाई जा रही है माली महात्मा ज्योतिबा फुले जी की मूर्ति ? 

Maharaja Shoor Saini Shakti sthal, Kaithal, Haryana

Maharaja Shoor Saini Shakti sthal, Kaithal, Haryana.

पंजाब , उत्तराखंड और हरियाणा के किसी कस्बे में जब " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " की मूर्ति लगाई जाती है तो इसका विरोध सैनी समाज के कई लोग करते हैं , उनका मानना यह है कि उन्हें जबरदस्ती माली जाति का बनाया जा रहा है जबकि वह सैनी जाति से हैं , सरकार और माली संगठन के द्वारा लगाई जा रही माली फुले की मूर्ति को हटा रहे हैं सैनी जाति के लोग । 


पंजाब , उत्तराखंड और हरियाणा में सैनी समाज के कई लोग एक मुहिम भी चला रहे हैं जिसमें वह सैनी आबादी वाले कस्बों में महाराजा शूर सैनी जी की मूर्ति लगवा रहे हैं और " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " की मूर्ति हटवा रहे हैं । हरियाणा के फरीदाबाद मैं भी इस मुहिम का असर दिख रहा है , फरीदाबाद के सैनी जाति के लोग शहीद सेनापति गुलाब सिंह सैनी जी की मूर्ति अपने कस्बों में लगवा रहे हैं । 


उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही मुहिम देखी जा रही है कि उत्तर प्रदेश के भागीरथी और गोले कुल के सैनी अपने कस्बों में राजा भगीरथ और राजा सागर की मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं और " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " की मूर्ति हटवा रहे हैं । जब से माली जाति ने सैनी जाति का नाम अपनाया है इन दोनों जातियों में नफरत काफी बढ़ गई है क्योंकि शुद्र माली जाति , सैनी क्षत्रिय समाज की भारत में छवि खराब कर रही है ।  

 Photo of Maharaja Shoor Saini Shakti sthal , Kaithal,Haryana.
Photo of Shahid gulab Singh Saini , Ballabgarh, Faridabad.

15 . क्या महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी जाति के थे ? 

महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था , वह शुद्र माली जाति से थे और इसलिए उन्होंने अपने शुद्र समाज के लिए बड़ा संघर्ष किया था । महात्मा ज्योतिबा फुले पंडित, पुजारी और पुरोहित को ढोंगी मानते थे और सनातन धर्म और सनातन देवी देवताओं को काल्पनिक मानते थे ।


भारत के कई लोग यह सोचते हैं की " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " सैनी जाति से थे पर ऐसा नहीं है उत्तर भारत की सैनी जाति एक क्षत्रिय जाति है , जो सनातन धर्म और सिख धर्म के लिए कई बार युद्ध लड़ चुकी है । उत्तर भारत की सैनी जाति के लोग " माली ज्योतिबा फुले " को अपनी जाति का महापुरुष नहीं मानते , सैनी जाति के लोगों का कहना है कि जो धर्म विरोधी है हम उसे महापुरुष कैसे बोल सकते हैं । 

राजस्थान के शुद्र माली जाति ने 1937 को एक षड्यंत्र के तहत सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना चालू कर दिया था और यह लोग अपने आप को " माली सैनी " बोलने लगे । इन शुद्र मालियों ने सैनी जाति के नाम से कई सैनी संगठन बनाए हैं , जिनका उद्देश्य केवल सैनी जाति की छवि खराब करना है और सैनी जाति में शुद्र माली जाति के महापुरुष " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " का प्रचार करना है , ताकि उत्तर भारत की सैनी जाति अपने आप को शुद्र समझे और " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " के विचारों पर चले ।


माली महात्मा ज्योतिबा फुले को केवल राजस्थान के नकली सैनी यानी कि " माली सैनी " अपना समाज का महापुरुष मानते हैं । यह लोग राजस्थान के शुद्र माली है , इन्हें उत्तर भारत के सैनी जाति के लोग अपने से जोड़कर नहीं देखते । 

saini caste

 16 . सैनी जाति के संगठन कर रहे हैं सैनी जाति की छवि खराब , ऐसा यह " सैनी संगठन " क्यों कर रहे हैं ? 

आज की सैनी जाति प्राचीन शूरसैनी जाति से संबंधित है , इस जाति में कई शूरवीर योद्धाओं ने जन्म लिया है और उत्तर भारत में इस जाति को क्षत्रिय जातियों के समूह में शामिल किया जाता है और आपको हम बता दें कि इस जाति का एक ही संगठन हुआ करता था , जो कि दिल्ली में था और जिसे " सैनी क्षत्रिय महासभा " कहा जाता था ।


1937 में राजस्थान के माली जाति ने एक षड्यंत्र के तहत सैनी जाति का नाम अपना लिया था , और यह लोग अपने आप को " माली सैनी " कहने लगे थे । राजस्थान की माली समाज शुद्र माली जाति है , यह लोग सैनी जाति के सरनेम का इस्तेमाल इसलिए किया करते थे ताकि यह सैनी जाति में " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " का प्रचार कर पाए ।


जब राजस्थान की माली जाति ने सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना चालू कर दिया तो इन माली जाति के लोगों ने सैनी जाति के नाम से कई संगठन बनाए , जो राजस्थान और राजस्थान के बाहर भी सैनी संगठन के नाम से जाने जाते हैं । इन सैनी संगठनों का अध्यक्ष माली जाति से होता है और इन संगठन के लोगों का उद्देश्य एक ही होता है कि " माली ज्योतिबा फुले " का प्रचार ज्यादा से ज्यादा किया जा सके और सैनी जाति को सैनी जाति के इतिहास से दूर रखा जा सके । इसलिए आज आप किसी भी सैनी संगठन को देखोगे तो वह केवल " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " का प्रचार करता है आपको इन सैनी संगठन के पोस्टर पर किसी भी सैनी जाति के राजा महाराजा की तस्वीर नहीं दिखेगी ।  

माली जाति के लोगों द्वारा चलाए जा रहे सैनी संगठन को फंड महाराष्ट्र और राजस्थान के माली नेता द्वारा दिया जाता है , ताकि यह सैनी जाति की छवि खराब कर सकें और सैनी जाति के लोगों को उनका गलती इतिहास बता सके , ताकि सैनी जाति के लोग अपने आप को क्षत्रिय ना समझे बल्कि शुद्र माली समझे और महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों पर चलें । यह माली षड्यंत्रकारी चाहते हैं कि उत्तर भारत की क्षत्रिय सैनी जाति हिंदू धर्म और हिंदू देवी देवताओं को काल्पनिक मानें और महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों का प्रचार करें ।


आज उत्तर भारत के सभी सैनी संगठन सैनी जाति की छवि खराब कर रहे हैं , यह सैनी संगठन किसी भी सैनी राजा महाराजा और महापुरुष का प्रचार नहीं करते । यह केवल " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " का प्रचार करते हैं क्योंकि यह सैनी संगठन जानते हैं अगर इन्होंने ऐसा नहीं किया तो माली संगठन द्वारा इन्हें फंड नहीं मिलेगा । आपको बता दें कि " माली महात्मा ज्योतिबा फुले " सैनी जाति से संबंध नहीं रखते , वह शुद्र माली जाति से संबंध रखते हैं ।


उत्तर भारत के कई सैनी संगठन राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं , यह संगठन सैनी जाति को किसी भी अन्य जाति से जोड़ देते हैं ताकि उस पार्टी के लिए उस राज्य में वोट बैंक बनाया जा सके । राजनीतिक पार्टियों द्वारा बनाए गए सैनी संगठन केवल चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं , यह संगठन भी अन्य जातियों द्वारा चलाए जा रहे हैं । राजनीतिक सैनी संगठनों का उद्देश्य है सैनी जाति के वोट बेचकर पैसे कमाना और सैनी जाति की छवि खराब करना । 

saini samaj
saini samaj

* सैनी समाज के दो ऐसे संगठन जो वंशवाद फैला रहे हैं और सैनी जाति की छवि खराब कर रहे हैं और इन दोनों संगठनों के अध्यक्ष सैनी जाति से हैं भी नहीं : -


सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा :- इस संगठन की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नंदकिशोर सैनी ( भागीरथी माली ) द्वारा की गई थी, इस संगठन का उद्देश्य माली, सैनी, मौर्य, कुशवाहा और शाक्य को एक साथ लाकर एक राजनीतिक समूह बनाने का है और जैसे राजस्थान में माली सैनी समूह की राजनीति होती है और राजस्थान के माली सैनीयों को मूर्ख बनाकर अपना मुख्यमंत्री बनते हैं वैसे ही यह समूह भी अपना मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देख रहा है । पंजाब और हरियाणा के सैनी समाज के लोग इस संगठन से नाराज है क्योंकि इस संगठन ने अपने समूह में माली जाति को भी शामिल किया है और सैनी अपने आप को माली नहीं मानते हैं । नंदकिशोर सैनी अपने स्वार्थ के लिए सैनी समाज की छवि खराब कर रहे हैं इस संगठन के लोग अपने आप को मौर्यवंशी भी बोलते हैं और देखा जा रहा है कि इस संगठन में शेड्यूल कास्ट के मौर्य भी शामिल हो चुके हैं ।


चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा :- इस संगठन की शुरुआत जम्मू /पंजाब के धीरेंद्र सिंह जादौन द्वारा की गई थी और आपको हम बता दें कि यह व्यक्ति सैनी समाज से नहीं है ।बल्कि यह जादौन राजपूत है, इस संगठन का उद्देश्य सैनी समाज को तोड़कर राजपूत समाज में मिलना है और सैनी समाज की छवि खराब करना है । इस संगठन के लोग अपने आप को यदुवंशी राजपूत मानते हैं , पंजाब और जम्मू में राजपूत जाति की आबादी बहुत कम है इसलिए पंजाब और जम्मू के राजपूत सैनी जाति के लोगों को मूर्ख बनाकर और उनका गलत इतिहास बात कर , इन्हें राजपूत जाति से जोड़ रहे हैं और इनके षड्यंत्र में सैनी जाति के कुछ लोग भी इनका साथ दे रहे हैं । जादौन यदुवंशी राजपूत एक षड्यंत्र के तहत सैनी जाति को तोड़ रहे हैं ताकि माली और सैनी जाति को अलग किया जा सके और बाद में सैनी जाति को पंजाब के क्षत्रिय ठाकुर समाज में शामिल कराया जा सके ताकि पंजाब में क्षत्रिय ठाकुर समाज को एक ताकतवर जाति के रूप में दर्शाया जा सके । 

saini samaj

 17 . शूरसैनी जाति के लोगों और संगठनों की तस्वीर ? 

Haryana Saini samaj

Haryana Saini samaj

Saini community Punjab

Saini community Punjab

Sikh Saini community

Sikh Saini community

Sikh Saini

Sikh Saini

Saini Kingdom

Saini Kingdom

Saini

Saini 

Shoorsaini community, Haryana

Shoorsaini community, Haryana

Uttrakhand Saini samaj

Uttrakhand Saini samaj

18 . भागीरथी माली और गोले कौन होते हैं ? 

These people are not Saini  :- भागीरथी माली और गोले माली मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश , राजस्थान और दिल्ली में पाए जाते हैं । यह लोग शुद्र माली जाति से संबंध रखते हैं , यह लोग अपने आप को मौर्य , कुशवाहा , शाक्य जैसी जातियों से जोड़कर देखते हैं और अपने आप को सूर्यवंशी बोलते हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह लोग सैनी जाति के सरनेम का इस्तेमाल करते हैं , अन्य सैनी इन्हें नकली सैनी मानते हैं और आपको बता दें कि शूरसैनी ( असली सैनी ) अपनी जाति की लड़कियों का विवाह भागीरथी माली और गोले मालीयो से नहीं करते थे ।


भागीरथी माली और गोले माली का मूल कार्य सब्जी की खेती करना और फूलों की खेती करना है , इन्हें प्राचीन काल में " फूल माली " भी कहा जाता था ‌ और आपको बता दें कि 1937 में जब राजस्थान के जोधपुर के " सैनिक क्षत्रीय माली " ठाकुरों ने सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना चालू किया तब भागीरथी माली और गोली मालियों ने भी सैनी जाति का नाम इस्तेमाल करना चालू कर दिया था । 

इनका विवाद उत्तर प्रदेश के राजपूत ( ठाकुर ) समाज से है , यह नकली सैनी राजा सागर , राजा हरिश्चंद्र और राजा भगीरथ को अपना बोलते हैं जिस वजह से इनका विवाद ठाकुर समाज से रहता है । क्षत्रिय ठाकुर समाज इनका विरोध वक्त वक्त पर करता रहता है और इन्हें राजा भागीरथ और राजा सागर की मूर्ति इनके गांवों में लगाने नहीं देता है । क्षत्रिय ठाकुर समाज का कहना है कि नकली सैनी ठाकुर समाज के राजा महाराजाओं का इतिहास चोरी कर रहे हैं । जिस वजह से ठाकुर समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नकली सैनीयो का विरोध करता है । 


ठाकुर समाज का यह कहना है कि भागीरथी माली और गोले माली " महात्मा ज्योतिबा फुले " को अपनी जाति का महापुरुष बोलते हैं और अपने आप को सैनी जाति का बोलते हैं पर महात्मा ज्योतिबा फुले तो माली जाती से संबंध रखते हैं तो भागीरथी माली और गोले माली सैनी कैसे हो सकते हैं ।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भागीरथी माली और गोले मालियों के कई संगठन है , जो की अपना संबंध माली महात्मा ज्योतिबा फुले से बताते हैं और यह संगठन अपने आप को माली समाज का संगठन बोलते हैं पर यह संगठन सैनी जाति के नाम का इस्तेमाल करके सैनी जाति के लोगों को भी इन संगठन से जोड़ने का प्रयास करते हैं । इन संगठनों से बुद्ध धर्म के लोग भी जुड़े हुए हैं और शूद्र मौर्य भी जुड़े हुए हैं जो अपने आप को गर्व से सूर्यवंशी क्षत्रिय बोलते हैं और अपने आप को सैनी जाति से जोड़ने का प्रयास करते हैं । 

Bhagirathi Saini samaj

Bhagirathi Saini samaj

19 . जम्मू शूरसैनी जाति के लोगों ने किया OBC आरक्षण का विरोध ? 

King Porus ( Puru Shoorsaini ).

Jammu Saini community ( j and k Saini samaj ).

Jammu Saini community ( j and k Saini samaj ).

Jammu Kashmir Saini community boycott OBC reservation.

Jammu Kashmir Saini community

Jammu Kashmir Saini communitycommunity

Kshatriya Yuva Saini Sabha ( Puru Shoorsaini Community NGO ) calls on Div Com, refuses OBC status : 

A delegation of All J&K Kshatriya Yuva Saini Sabha, led by its President Suksham Singh today called on Divisional Commissioner Jammu, Ramesh Kumar and submitted him a memorandum to decline the grant of OBC status to the community. 

resident of All J&K Saini Sabha, Pritam Singh Saini also accompanied the delegation,Suksham Singh apprised the Divisional Commissioner that the Government Order S.O 537, dated 19th October, 2022 brought Saini community under the ambit of OSC/OBC reservation without any proper surveys, terming it as a clear violation of all the set guidelines and parameters laid down by the Mandal Commission Report and the judgment in Indra Sawhney (Indra Sawhney Vs Union of India) 1992 Supp (3) SCC 217. 

“We, Saini community respectfully decline this decision to include our Saini (Kshatriya) community of J&K into this reserved category,” he said, adding “Our Saini community of J&K UT doesn’t satisfy even a single indicator out of eleven indicators of backwardness specified by Mandal Commission Report. This is clear violation of Constitution as well as it hurts the sentiments of our Saini community.” 

20 . सैनी जाति के महापुरुषों और राजाओं की जयंती किस तिथि को मनाई जाती है ? 

 सैनी जाति के लोग बड़े धूमधाम से बनाते हैं अपने महापुरुषों की जयंती , जानिए तिथि :

राजा सागर :- 26 जुलाई को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

राजा भगीरथ :- 18 जनवरी को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

सम्राट शूरसेन :- 17 अगस्त को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

भगवान श्री कृष्ण :- कृष्ण जन्माष्टमी को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

महाराजा शूर सैनी :- 20 दिसंबर को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

महाराजा पोरस सैनी :- 22 अप्रैल को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

शहीद सेनापति गुलाब सिंह सैनी :- 30 जनवरी और 23 मार्च को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

सूबेदार जोगेंद्र सिंह सैनी : - 26 सितंबर को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

कैप्टन गुरबचन सिंह सैनी :- 29 नवंबर को इनकी जयंती मनाई जाती है । 

21 . सैनी जाति " सैनी रेजीमेंट " की मांग क्यों करती है ? 

Saini regiment

Saini regiment

सैनी जाति के लोगों का कहना है कि वह एक हिंदू क्षत्रिय जाति से आते हैं तो उनकी भी भारतीय सेना में रेजीमेंट होनी चाहिए , सैनी जाति के लोग बताते हैं कि पहले उनकी सैनी रेजिमेंट आर्मी में थी और इस रेजीमेंट को वर्ल्ड वार १ के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था , जिसे बहाल करवाने की मांग सैनी जाति के लोग कई बार कर चुके हैं । 

महाजनपद और महाभारत काल में सैनी जाति की अपनी सेना हुआ करती थी जिसका नाम शूरसेना था , यह सेना सम्राट शूरसेन की सेना थी , जो कि बाद में भगवान श्री कृष्ण जी की सेना के रूम मैं भी पहचानी गई , भगवान श्री कृष्ण जी को यही सेना उनके दादा सम्राट शूरसेन से विरासत में मिली थी और सम्राट शूरसेन एक शूरसैनी राजा थे जो कि सैनी जाति के राजा के रूप में पहचाने गए । 

Saini regiment recruitment during World war 1.

Saini community population map
Saini population in India

Saini population in India

भारत के वह जिले जिन जिलों में सैनी जाति की सबसे ज्यादा आबादी पाई जाती है , वह है : होशियारपुर , फिरोजपुर , कुरुक्षेत्र , हरिद्वार, सहारनपुर , बिजनौर , बुलंदशहर , मुजफ्फरनगर , सोनीपत , रोहतक , पानीपत , हिसार , फरीदाबाद आदि ...

For more information please click on given button 

नीचे दिए गए विश्व के बारे में जानिए , उन पर क्लिक करिए :

 To know more about us and to view the photo gallery of the Saini community, please go to the About section now.

Copyright © 2023 - 2028 Saini Caste®. All rights reserved.